जैसे किसी बाग में पौधों पर फूल ना खिल सकें तो हवा, पानी, खाद, बीज कई कारण हो सकते हैं परंतु इन सबमें से मुख्य कारण माली का सजग ना होना माना जायेगा, ऐसे ही अगर किसी बच्चे के चेहरे पर अगर फूल ना खिल रहे हों, उसके भीतर से ऊर्जा उछाल नहीं मार रही तो इसका पूरा दोष माता पिता को दिया जाना चाहिए। ~ #ShubhankarThinks
सरप्राइज अपने दोस्तों को तो सभी देते हैं,
उनकी खुशी कैसी होती है पता नहीं मुझे!
क्योंकि मैंने कभी गिफ्ट दिया नहीं किसी को|
मगर आज अचानक से मैं घर पहुँचा ,
और दादी की वो हँसी वाली खिलखिलाहट
एक साथ जो छूटी तो लगा कि असल मायने
में यह सरप्राइज था|
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-5231674881305671"
data-ad-slot="2629391441">
दिल को छूती सरप्राईज ! बिलकुल जब हम अचानक अपनों के पास जाते हैं उनकी आखों में उस ख़ुशी को देख भूल नहीं पाते |
ReplyDeletenice...
ReplyDeleteDhanyvaad Bhai
ReplyDelete