प्रेम को जितना भी जाना गया वो बहुत कम जाना गया, प्रेम को किया कम लोगों ने और लिखा ज्यादा गया। ख़ुशी मिली तो लिख दिया बढ़ा चढ़ाकर, मिले ग़म तो बना दिया बीमारी बनाकर। किसी ने बेमन से ही लिख दी दो चार पंक्ति शौकिया तौर पर, कोई शुरुआत पर ही लिखता रहा डुबा डुबा कर। कुछ लगे लोग प्रेम करने ताकि लिखना सीख जाएं, फ़िर वो लिखने में इतने व्यस्त कि भूल गए उसे यथार्थ में उतारना! हैं बहुत कम लोग जो ना बोलते हैं, ना कुछ लिखते हैं उनके पास समय ही नहीं लिखने के लिए, वो डूबे हैं प्रेम में पूरे के पूरे। वो जानते हैं की यह लिखने जितना सरल विषय है ही नहीं इसलिए वो बिना समय व्यर्थ किए कर रहे हैं उस हर पल जीने की। उन्हें दिखाने बताने, समझाने जैसी औपचारिकता की आवश्यकता नहीं दिखती,वो ख़ुद पूरे के पूरे प्रमाण हैं, उनका एक एक अंश इतना पुलकित होगा कि संपर्क में आया प्रत्येक व्यक्ति उस उत्सव में शामिल हुए बिना नहीं रह पायेगा। वो चलते फिरते बस बांट रहे होंगे, रस ही रस। ~ #ShubhankarThinks
खुदगर्जी का आलम फिर इस कदर छाया
एक भाई ने दूसरे भाई का हिस्सा खाया
अब खौफ फैल चुका था पूरे वतन में
अब जिन्दगानियों पर रहता था संगीन का साया!
रंगएचमन की खुशबू कहीं काफूर हो गयी
इन्सानियत की तस्वीरें अब
अपने ही घर पर चकनाचूर हो गयी
कौमें भी अपने अलग नशे में चूर हो गयीं
रंगएचमन की खुशबू कहीं काफूर हो गयी
बाज के पांव अब सटीक लगे हैं
नजरएबाद का साये में
काले बादल अब जहां पर छाने लगे हैं
नासमझों की बातें बेवकूफाना होती हैं
मगर तजुर्बेकार भी साजिशों में लगे हैं!
शरमओहया सब दांव पर लगी फिर
इज्जत की बोली बाजारों में लगी फिर
अबलाओं की इज्जत भी
भरे बाजारों में लुटी फिर !!
इन्सान की हैवानियत का किस्सा
आपको क्या सुनाऊं साहब!
दरिंदगी की इंतेहां अब क्या बताऊं साहब
जब इन्सानियत का हर रोज खून हो
किस्से बुजदिली के क्या छुपाऊं साहब!
जब आदमी की कौम अब जानवर बन चुकी है
तो फख्र आदमी होने का क्या जताऊं साहब!
औरत की आबरू खेल बनी फिर
लोगों की वहां भीड लगी फिर
मर्द बहुत थे मौकाएवारदात पर
मुठ्टी भर दरिंदे लगाये थे बेचारी को घात पर
मर्दानगी पर जंग लगी फिर !
मुहल्ले की फिजायें अब बिगड गयीं हैं
हवायें भी रूख से पलट गयी हैं
रंगएचमन की हरी भरी बगिया
बाज की चाल से उजड गयी हैं
हिन्द अभी जिन्दा है दुनिया में
मगर तहजीबें अब उखड सी गयी हैं !
©Confused Thoughts
(जैसा कि मैंने अपनी पिछली कविता में लिखा था कि अगला भाग आपकी राय के बाद प्रकाशित होगा मगर भूलवश मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी मगर फिर भी मुझे आज इसका अगला भाग लिखना पडा क्योंकि विचारों के वेगों को कोई शक्ति रोक नहीं सकती मैं तो फिर भी तुच्छ सा प्राणी हूं !)
एक भाई ने दूसरे भाई का हिस्सा खाया
अब खौफ फैल चुका था पूरे वतन में
अब जिन्दगानियों पर रहता था संगीन का साया!
रंगएचमन की खुशबू कहीं काफूर हो गयी
इन्सानियत की तस्वीरें अब
अपने ही घर पर चकनाचूर हो गयी
कौमें भी अपने अलग नशे में चूर हो गयीं
रंगएचमन की खुशबू कहीं काफूर हो गयी
बाज के पांव अब सटीक लगे हैं
नजरएबाद का साये में
काले बादल अब जहां पर छाने लगे हैं
नासमझों की बातें बेवकूफाना होती हैं
मगर तजुर्बेकार भी साजिशों में लगे हैं!
शरमओहया सब दांव पर लगी फिर
इज्जत की बोली बाजारों में लगी फिर
अबलाओं की इज्जत भी
भरे बाजारों में लुटी फिर !!
इन्सान की हैवानियत का किस्सा
आपको क्या सुनाऊं साहब!
दरिंदगी की इंतेहां अब क्या बताऊं साहब
जब इन्सानियत का हर रोज खून हो
किस्से बुजदिली के क्या छुपाऊं साहब!
जब आदमी की कौम अब जानवर बन चुकी है
तो फख्र आदमी होने का क्या जताऊं साहब!
औरत की आबरू खेल बनी फिर
लोगों की वहां भीड लगी फिर
मर्द बहुत थे मौकाएवारदात पर
मुठ्टी भर दरिंदे लगाये थे बेचारी को घात पर
मर्दानगी पर जंग लगी फिर !
मुहल्ले की फिजायें अब बिगड गयीं हैं
हवायें भी रूख से पलट गयी हैं
रंगएचमन की हरी भरी बगिया
बाज की चाल से उजड गयी हैं
हिन्द अभी जिन्दा है दुनिया में
मगर तहजीबें अब उखड सी गयी हैं !
©Confused Thoughts
(जैसा कि मैंने अपनी पिछली कविता में लिखा था कि अगला भाग आपकी राय के बाद प्रकाशित होगा मगर भूलवश मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी मगर फिर भी मुझे आज इसका अगला भाग लिखना पडा क्योंकि विचारों के वेगों को कोई शक्ति रोक नहीं सकती मैं तो फिर भी तुच्छ सा प्राणी हूं !)
बहुत अच्छे
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद मैम
ReplyDelete