कभी कभी घिर जाते हैं हम गहरे किसी दलदल में, फँस जाते हैं जिंदगी के चक्के किसी कीचड़ में, तब जिंदगी चलती भी है तो रेंगकर, लगता है सब रुका हुआ सा। बेहोशी में लगता है सब सही है, पता नहीं रहता अपने होने का भी, तब बेहोशी हमें पता नहीं लगने देती कि होश पूरा जा चुका है। ठीक भी है बेहोशी ना हो तो पता कैसे लगाइएगा की होश में रहना क्या होता है, विपरीत से ही दूसरे विपरीत को प्रकाश मिलता है अन्यथा महत्व क्या रह जायेगा किसी भी बात का फिर तो सही भी ना रहेगा गलत भी ना रहेगा सब शून्य रहेगा। बेहोशी भी रूकती नहीं हमेशा के लिए कभी आते हैं ऐसे क्षण भी जब एक दम से यूटूर्न मार जाती है आपकी नियति, आपको लगता है जैसे आँधी आयी कोई और उसने सब साफ कर दिया, बेहोशी गिर गयी धड़ाम से जमीन पर, आपसे अलग होकर। अभी आप देख पा रहे हो बाहर की चीजें साफ साफ, आपको दिख रहा है कि बेहोशी में जो कुछ चल रहा था वो मेरे भीतर कभी नही चला। जो भी था सब बाहर की बात थी, मैं तो बस भूल गया था खुद को बेहोशी में, ध्यान ना रहा था कि सब जो चल रहा था कोई स्वप्न था। खैर जो भी था सही था, जैसी प्रभु की इच्छा, जब मन किया ध्यान में डुबो दिया जब मन कि
आंखे खोलकर ख्वाब देखो
बडा मजा आयेगा
ख्वाबों को अरमानों के साथ तौलकर देखो
और भी मजा आयेगा
पूरा करना है जो ख्वाब तुम्हे
एक बार खुद से बोलकर देखो
मजा आयेगा !
बडा मजा आयेगा
ख्वाबों को अरमानों के साथ तौलकर देखो
और भी मजा आयेगा
पूरा करना है जो ख्वाब तुम्हे
एक बार खुद से बोलकर देखो
मजा आयेगा !
प्यारी सी नींद से आंखे खोलकर देखो
फिर मजा आयेगा !
एक बार दिन में जागकर ख्वाब तो देखो
बडा मजा आयेगा
कुछ करना है अगर अपने ख्वाबों के लिए
तो मेहनत के दरवाजों को खोलकर तो देखो
बडा मजा आयेगा!
कुछ इतिहास के पन्नों को खोलकर देखो
सफल लोगों के नजरिये से
वक्त के मोल को देखो
फिर अपने जीवन से उसे तौल कर देखो
बाद में बडा मजा आयेगा !
दुनिया के नजरिये से अलग
अपनी दुनिया तुम खोलकर तो देखो
ख्वाबों में तो जी लेते हैं लोग दुनियाभर के
तुम जिन्दगी में ख्वाबों को
घोल कर तो देखो
बडा मजा आयेगा
बडा मजा आयेगा !
Bahut khoob , accha likha hai
ReplyDeleteThank you mam
ReplyDeleteबढिया बहुत बढिया
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDeleteबड़ा मजा आया पढ़ कर... :)
ReplyDeleteBhai bhut bhut dhanyavaad
ReplyDeleteAre bhai itne dhanyavaad ki jarurat nhi... :D
ReplyDeleteReaders ki bhari kami h yha to thanks bnta h
ReplyDelete